जैविक खेती के प्रशिक्षण के लिए किसानो को झाँसी भेजा

फतेहपुर। जैविक खेती के गुर सीखने को किसानो का एक जत्था झाँसी के लिए रवाना किया गया। यहां किसान जैविक खेती के लाभ जानेगे।वैज्ञानिकों द्वारा माडल प्रस्तुत कर किसानो को दक्ष किया जायेगा।मंगलवार को मलवा विकास खंड से उपनिदेशक कृषि राम मिलन सिंह परिहार के निर्देशन में मलवा कस्बे से एसएमएस प्रवीन कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा बस को रवाना किया।राजकीय कृषि विद्यालय चिरगांव झांसी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सचान के द्वारा किसानो को जैविक खेती के प्रशिक्षित किया जायेगा।कृषि विभाग के सर्विस प्रोवाइडर ईश एग्रीटेक प्रा. लि. इन्दौर म.प्र. से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर जितेंद्र सिंह,फील्ड ऑफिसर ऋषि कुमार,आशीष कुमार,धीरज कुमार, अखिलेश कुमार आदि रहे।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *