– कार्ययोजना में तेजी लाने के दिए निर्देश
बांदा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2025 में होने वाले वृक्षारोपण के लक्ष्य को लेकर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयनित स्थलों की सूचना शीघ्र जिला वनाधिकारी को उपलब्ध कराएं और वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार करें। जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे वृक्षारोपण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। खंड विकास और राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र की नदियों के किनारे स्थित गांवों में वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट देने को कहा। सघन वृक्षारोपण के अंतर्गत इंटर कॉलेजों और प्राथमिक विद्यालयों की खाली भूमि पर भी पौधरोपण कराया जाएगा। बैठक में प्लास्टिक और थर्माकोल के उपयोग पर सख्ती से रोक लगाने पर भी जोर दिया गया। नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। आरआरसी सेंटर के सुचारू संचालन और कूड़े के उचित निस्तारण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। बायो मेडिकल वेस्ट के नियमित निस्तारण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में इसकी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ठोस एवं प्लास्टिक कचरे के उचित प्रबंधन के लिए नगर पालिका और नगर पंचायत अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को जनपद के प्रमुख नालों के जल प्रदूषण की जांच और बायोरैमिडिएशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। सड़क और नदी किनारे कूड़े के डंपिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नदियों के किनारे जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और स्वच्छता अभियान चलाने के लिए किसानों को जागरूक करने पर बल दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला वनाधिकारी अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।