Breaking News

गोली मारकर युवक की हत्या, परिजनों का हंगामा

-आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

औंग, फतेहपुर। थाना क्षेत्र के बड़ाहार गाँव मे गोली लगने से घायल की मौत के बाद आज शुक्रवार शाम को मृतक का शव गाँव आया तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की,पुलिस शव के अंतिम संस्कार की बात कह रही है। हाइवे से बडाहार जाने वाले मार्ग मे भारी भीड़ एकत्रित हो गई।चार थानो का फोर्स मौके पर पहुँचा गया बताते चलें कि औंग थाना क्षेत्र के बड़ाहार गाँव के सर्वेश कश्यप जो सब्जी विक्रेता है को बुद्धवार देर रात 10 बजे बड़े भाई गोविंद के साथ घर जाते समय गोली मार दी गई थी। गंभीर हालत मे हैलेट अस्पताल कानपुर में भर्ती कराया गया था। गुरुवार दोपहर 2 बजे के बाद इलाज के दौरान सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर एक नामजद आरोपी व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार शाम कानपुर से पोस्टमार्टम के बाद शव गाँव पहुँचा तो परिजन हंगामा करने लगे। जाम लगाने की नियत से हाइवे जा रहे लोगो को पुलिस ने बड़ाहार मार्ग पर रोका है। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है। बड़ती भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल चार थानो की फोर्स औंग, कल्यानपुर, बकेवर, मलवा की पुलिस पहुची है। घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी बिंदकी प्रभाकर त्रिपाठी व पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह मौके पर पहुँचे है। बताते चले की सब्जी विक्रेता सर्वेश की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर की गई है ऐसी चर्चा है जिसके चलते गाँव मे पहले से ही पुलिस तैनात थी। परिजन अंतिम संस्कार नही करने को तैयार हैं, मृतक के करीब 5 बजे परिजन माने और अंतिम संस्कार किया।

About NW-Editor

Check Also

दीपावली पर्व के चलते सजने लगी पटाखा मंडी

– एमजी कालेज के ग्राउंड में आज से शुरू हो जाएगी खरीद-फरोख्त – एमजी कालेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *