सीडीओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण

फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने शनिवार की सुबह आयुष्मान आरोग्य मंदिर मौहर वि0ख0 मलवां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीडीओ को कई खामियाँ मिली। जिसकी जांच कर कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं। निरीक्षण के दौरान सीएचओ के कक्ष में ताला बंद पाया गया। सीएचओ रेशमा देवी 11 बजे के बाद केंद्र पर उपस्थित हुई। सीडीओ ने ओपीडी, स्टाक, मीटिंग व अन्य पंजिकाओं का अवलोकन करने पर पंजीकाएं अद्यतन नहीं पाई गई। ओपीडी के मरीजों का सम्पूर्ण ब्यौरा नहीं रखा जा रहा और न ही पंजिका अद्यतन रखी जा रही है। संबंधित सीएचओ द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति होते हुए भी आवंटित धनराशि का उपभोग नहीं किया जा रहा। दवाओं की स्टॉक पंजिका अद्यतन नहीं रखी जा रही। कक्ष के अंदर स्थापित शौचालय में बेहद गंदगी पाई गई। मरीजों हेतु उपलब्ध बेड, टेबल इत्यादि भी साफ नहीं पाए गए। साफ सफाई का अत्यधिक अभाव पाया गया। उपरोक्त पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी गोपालगंज को सभी तथ्यों की जांच कर पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार कार्मिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए सीडीओ ने दिए हैं।

About NW-Editor

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *