लव मैरिज की सजा, सामूहिक बहिष्कार के लिए स्टांप पेपर पर साइन

 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गांव के युवक-युवती ने बिना किसी को बताए लव मैरिज कर ली. जब इसकी जानकारी गांववालों को हुई तो पंचायत बैठी. ग्राम प्रधान ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए दंपति को गांव में घुसने पर पाबंदी लगा दी. दोनों के घरवालों का सामूहिक बहिष्कार कर डाला. इतना ही नहीं 10 रुपये के स्टांप पर गांववालों ने साइन कर उसे युवक के व्हाट्सएप पर भेजा गया. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत बिजनौर एसपी से की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ग्राम प्रधान और गांववालों पर कार्रवाई की है. मामले की जांच की जा रही है. गांव के प्रेमी जोड़े के लव मैरिज किये जाने से नाराज ग्राम प्रधान और ग्रामीणो ने दंपति और उसके परिजनों का सामूहिक बहिष्कार किया.

उन्होंने पति पत्नी के गांव में घुसने पर रोक लगाने का भी फरमान सुनाया.बिजनौर के बढ़ापुर इलाके के मुक॔दपुर राजमल गांव के निवासी अभिषेक का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग था. दोनो ने जून 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली थी. दोनों एक ही गांव के होने की वजह से उन्होंने अपनी शादी के बारे में ज्यादा लोगो को नहीं बताया. अभिषेक युवती को लेकर हरिद्वार चला गया. जहां वह पहले से ही काम कर रहा था. लेकिन जब गांव वालो को दोनो की लव मैरिज के बारे में पता चला तो गांव में प्रधान के यहां पंचायत रखी गयी. जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने अभिषेक और युवती के परिजनो को बुलाकर एक ही गांव में शादी करने पर बुरा-भला कहते हुए बेइज्जत किया. साथ ही पंचायत में उपस्थित ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए अभिषेक और युवती के गांव में घुसने पर रोक लगा दी.

पंचायत में दोनों के परिवार वालो का भी सामूहिक बहिष्कार का तुगलकी फरमान सुनाते हुए बाकायदा दस रूपए के स्टांप पेपर पर उपस्थित सौ से अधिक ग्रामीणो ने हस्ताक्षर भी किए. गांव प्रधान और ग्रामीणो द्वारा स्टांप पर लिखा फरमान का वॉट्सअप अभिषेक के पास पहुंचा. उसने एसपी बिजनौर अभिषेक झा से मिलकर अपने परिवार और अपनी पत्नी के परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए ग्राम प्रधान और पंचायत में शामिल ग्रामीणो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

एसपी ने सीओ नगीना और बढापुर पुलिस को गहनता से जांच कर ग्राम प्रधान और पंचायत में शामिल ग्रामीणो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि पति पत्नी दोनो बालिग हैं, दोनों ने शादी की है. वह अपनी मर्जी से कहीं भी रहने के लिए स्वतंत्र है. अगर किसी ने भी उनको गांव में रहने से रोकने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बढ़ापुर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पंचायत में शामिल लोगो के खिलाफ कानून व्यवस्था भंग करने संबंधित निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.