Breaking News

वेब सीरीज देखकर भाइयों ने लूटा बैंक और सोना, सबूत मिटाने का तरीका देख पुलिस के उड़ गए होश!

 

कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक चौंकाने वाला बैंक डकैती का मामला सामने आया है जहां दो भाइयों ने सिर्फ वेब सीरीज देखकर बैंक लूटने का प्लान बनाया और उसे अंजाम भी दे दिया। कर्नाटक के दावणगेरे जिले के एक शख्स ने लोन नहीं मिलने पर बैंक से 17 किलो सोना लूट लिया। पुलिस ने बताया- चोरी का मुख्य आरोपी विजयकुमार (30 साल) आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने अगस्त 2023 में SBI बैंक में 15 लाख रुपए के लोन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उसका एप्लिकेशन रिजेक्ट हो गया। इससे नाराज होकर उसने बैंक से 13 करोड़ रुपए का सोना लूटा।

पुलिस ने कहा- आरोपी विजयकुमार को स्पैनिश क्राइम ड्रामा सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ से चोरी का आइडिया आया। इसके बाद उनके यूट्यूब वीडियो देखकर 6-9 महीने में बैंक लूट की प्लानिंग की। बैंक लूटने में उसने भाई अजयकुमार, बहनोई परमआनंद और तीन अन्य साथी अभिषेक, चंद्रु और मंजूनाथ की भी मदद ली। पुलिस ने फिलहाल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी विजयकुमार ने बैंक लूटने से पहले अपने 5 साथियों के साथ मिलकर कई महीने प्लानिंग की। विजयकुमार और चंद्रू ने कई बार बैंक की रेकी की। उन्होंने रात को सुनसान खेतों से बैंक तक जाने की मॉक ड्रिल की ताकि पुलिस और आम लोगों की मूवमेंट का अंदाजा ना हो सके। इसके बाद गैंग ने खिड़की से बैंक में एंट्री ली। साइलेंट हाइड्रोलिक आयरन कटर और गैस-कटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके बैंक के लॉकर तोड़े। किसी ने भी फोन का इस्तेमाल नहीं किया।

CCTV का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) भी साथ ले गए। जिससे पुलिस के लिए कोई सुराग नहीं बचा। विजयकुमार ने सिक्योरिटी बैरियर काटने के लिए इस्तेमाल किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर के सीरियल नंबर भी मिटा दिए। गैंग ने मिर्च पाउडर स्ट्रॉन्ग रूम और मैनेजर के केबिन समेत पूरे बैंक में फैला दिया ताकि पुलिस के लिए जांच करना मुश्किल हो जाए। चोरी के बाद गैंग ने चोरी किए गए सोने को को बेचना शुरू कर दिया।

इससे मिले पैसे को बिजनेस और घर खरीदने के लिए इस्तेमाल किया। इधर, पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम ने नवंबर से फरवरी के बीच गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सर्च ऑपरेशन किए। जांच के दौरान पुलिस को तमिलनाडु के एक नेटवर्क का पता चला, जो लोकल लोगों के साथ मिलकर काम कर रहा था। इसी की मदद से पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद पुलिस ने तमिलनाडु के मदुरै जिले के उसीलमपट्टी इलाके में चोरी किए गए सोना को ढूंढने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक्सपर्ट स्विमर्स की मदद से 30 फीट गहरे कुएं से एक लॉकर बरामद किया, जिसमें करीब 15 किलो गोल्ड छिपा हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी विजयकुमार ने लॉकर को कुएं में छिपाने का प्लान बनाया। 2 साल बाद इसे निकालने का प्लान था ताकि किसी को शक न हो। फिलहाल पुलिस ने पूरा सोना बरामद कर लिया है।

About NW-Editor

Check Also

झालावाड़ में बड़ा हादसा! स्कूल की इमारत ढही, 7 मासूमों ने मलबे में तोड़ा दम

  झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *