घर घुसकर लाखों की जेवरात की चोरी थाने में सुनवाई न होने पर दंपति ने एसपी से लगाई गुहार 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। एसपी कार्यालय पहुंचकर जंगबहादुर निवासी लाखीपुर थाना कमासिन जिला बांदा ने

पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र दिया है पीड़ित ने बताया कि दिनांक 16/07/2024 की रात्रि में लगभग 1:30 बजे पीडित की पत्नी पुत्र सहित छत पर सो रही थी।

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंगन में आवाज सुनकर पीड़ित की पत्नी ने उठकर देखा तो आंगन में मौजूद

प्रेमचन्द्र, रोहित, पुत्रगण रामबहादुर, तथा रामू तिवारी पुत्र जवाहरलाल तिवारी पीड़ित की पत्नी

को देखकर भाग गए, घटना के समय प्रार्थी घर पर मौजूद नहीं था। पत्नी ने नीचे आकर

देखा तो बक्सा, बैग, खुले पड़े थे तथा बक्शा में रखा पीड़ित की पत्नी का जेवर कान की

झूमक, कान की बिजली, मंगलसूत्र, मनचली, दो सेट पायल, 01 सेट पैर की पायल, सोने की

एक अंगूठी, चांदी की हॉफपेटी, दो नाक की कील, नाक की बेसर, पांच सेट बिछिया, एक

पतली सोने की सलाई, चोरी करके उक्त सभी मुल्जिमान भाग गए। पीड़ित अगले दिन आया

और थाने में लिखित शिकायत दिया।

किन्तु पुलिस वालों ने रिपोर्ट नहीं लिखी पीड़ित लगातार थाने जाता रहा किन्तु सुनवाई नहीं हुई , पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि 24.07.2024 को अपने मन से पीड़ित को डराकर जबरदस्ती नया शिकायत पत्र लिखवाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पीडित को दिए पत्र पर रिपोर्ट नहीं लिखी।

पुलिस दोषीजनों से मिली हुई है। दोषीजन का पीड़ित को किसी झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी

दे रहें है।

 

मांग है कि उपरोक्त दोषीजनों के खिलाफ सुसंगत

धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया जाए और पीड़ित का सामान दिलवाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.