व्यूराे संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा। भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा द्वारा बुधवार को छिपेटी मोहल्ला स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट स्कूल में बाल संस्कार कार्यक्रम के तहत एक संस्कार गोष्ठी एवं बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत के संरक्षक एवं शिक्षाविद् डॉ विद्याकांत तिवारी ने कहा कि तकनीकी प्रधानता वाले वर्तमान परिवेश में नई पीढ़ी के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कारों से जोड़े रखने की बहुत ज़रूरत है। यदि छोटी उम्र से ही बच्चों को संस्कारित एवं संयमित बनाने वाली आदतों के प्रति सजग एवं जागरूक किया जाएगा तो आज के यही बच्चे कल के आदर्श नागरिक के रूप में हमारे सामने आएंगे। और आदर्श नागरिकों से आदर्श राष्ट्र का निर्माण होता है। भारत विकास परिषद द्वारा इसीलिए संस्कार कार्यक्रम चलाकर नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का सतत प्रयास किया जा रहा है।कार्यक्रम में शाखा के सचिव सुधीर मिश्र, कोषाध्यक्ष महेश कुमार बाथम एवं वरिष्ठ सदस्य विनोद त्रिपाठी ने भी बच्चों को संस्कारवान बनाने वाली दिनचर्या की छोटी छोटी, लेकिन जीवन के लिए महत्वपूर्ण बातें बताकर उन्हें आचरणनिष्ठ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। परिषद की ओर से वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र कुमार दीक्षित ने सभी का परिचय देते हुए स्वागत किया। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका राबिया सुल्ताना एवं उपमा रायजादा ने विद्यालय में यह कार्यक्रम करने केलिए परिषद की धर्मार्थ शाखा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राहतपुर की विशेषज्ञ चिकित्सीय टीम द्वारा डा. गोविंद सक्सेना के निर्देशन में नब्बे बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया तथा सभी को बिस्किट और टॉफियां देकर दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गईं। इस अवसर पर मोहल्ले के अनेक निवासीगण भी नेत्र परीक्षण कराने हेतु आए, जिनका भी निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें भी दवाइयां दी गईं।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य महेश तिवारी ने किया तथा सभी का आभार चिकित्सालय संचालन समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र तिवारी अलकापुरी ने जताया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक प्रखर गौड़ एवं दिनेश राजपूत की विशेष उपस्थिति रही।