पाकिस्तान में कहर बनकर टूटी सड़क! महिलाओं-बच्चों समेत 11 की दर्दनाक मौत

 

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। आपातकालीन बचाव सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि एक यात्री बस और एक तीन पहिया वाहन के बीच दुर्घटना जरानवाला में हुई है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने इस दौरान हर संभव मदद भी की।

प्रवक्ता ने बताया कि बस जरानवाला से लाहौर जा रही थी तभी उसकी टक्कर तीन पहिया वाहन से हो गई। टत्तर के बाद बस सड़क से नीचे उतर गई। सड़क से नीचे उतरने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने कहा, “आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। घायलों में तीन और लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।”

आपातकालीन बचाव सेवा के प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीएम मवाज ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं। (भाषा)

About NW-Editor

Check Also

कुपवाड़ा में 12 घंटे की मुठभेड़: LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *