ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना लवेदी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । आपको बताते चलें दिनांक 21.10.2024 को वादी दीपकर पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम चकोलपुरा थाना लवेदी जनपद इटावा द्वारा थाना लवेदी पर सूचना दी गयी कि उसके पड़ोस में रहने वाला लालू पुत्र रामसेवक द्वारा वादी की बहिन आयुषी को प्रताडित करता था । जिससे तंग आकर उसकी बहिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर तत्काल थाना लवेदी पर मु0अ0सं0 41/2024 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत किया गया । जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 23.10.2024 को थाना लवेदी पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अभियुक्त लालू पुत्र रामसेवक को ददोरा पुलिया से समय 09.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम1. लालू पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम चकोलपुरा थाना लवेदी जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष । पंजीकृत अभियोग दर्ज किया गया मु0अ0सं0- 41/2024 धारा 108 बीएनएस थाना भरथना जनपद इटावा । पुलिस टीम में उ0नि0 कपिल चौधरी थानाध्यक्ष लवेदी मय टीम ।