– साहू समाज के होली मिलन व पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण में षामिल हुए राज्यमंत्री
फतेहपुर। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का होली मिलन व नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रामा गार्डेन नियर श्री पराग साहू इंटर कालेज जमालपुर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री राकेष राठौर गुरू व विषिश्ट अतिथि के रूप में राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य एवं भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रमाषंकर साहू व युवा प्रदेश महामंत्री राजन साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माताबदल साहू ने की। मुख्य अतिथि व विषिश्ट अतिथियों के अलावा संभ्रांत नागरिकों ने स्मृतिषेश गंगा प्रसाद साहू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। आयोजक महासभा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राजू साहू व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार साहू ने उपस्थित सभी सजातीय बंधुओं का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्व0 गंगा प्रसाद साहू ने समाज के लिए उत्कृश्ट एवं सरानीय कार्य किये जो हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होने समाज का आहवान किया कि शैक्षिक, राजनीतिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें। जिलाध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि समाज को एक दिशा व दशा देने के लिए अपने पदाधिकारियों सहित समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों तक पहुंचकर उनकी समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा। सभी नवनियुकत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की षपथ दिलाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। संचालन जिला महामंत्री अवधेश साहू ने किया। इस मौके पर बिंदकी चेयरमैन राधा साहू, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनीता साहू, बबली साहू, ब्लाक प्रमुख हथगाम रामा शास्त्री, डा. राकेश साहू, सावित्री साहू, प्रमोद साहू, प्रदीप साहू, विजय लक्ष्मी (तेली), नरेन्द्र साहू, कन्हैया साहू, षिवसागर साहू, रामसजीवन साहू, डा. दिनेष साहू, डा. रविनाथ साहू, नीतू साहू, पंकज साहू, सभासद दीपक साहू, षिवषरण बंधु, मनोज गांधी सहित समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे।