Breaking News

बिजली की तार गिरने से गेंहू के खेत में लगी आग

विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर क्षेत्र के लोधौरा गांव में शनिवार की बीती रात करीब 2 बजे अचानक बिजली की तार कटकर गिर गयी जिससे दिनेश चन्द्र शुक्ला के गेहूँ के खेत में आग लग गयी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल की मदद से गेहूं के खेत में लगी आग पर काबू पाया जा सका । तब तक एक बीघे खेत का गेहूं जलकर राख हो गया । आग बुझाकर दमकल की गाडी वापस ही हुयी थी की फिर से तार जलने की वजह से खेत के बगल के ट्यूबवेल में आग लग गयी पुनः ग्रामीणों के सूचना से दोबारा पहुंची दमकल की गाड़ी की मदत से आग पर काबू पाया जा सका ट्यूबवेल शिवशंकर पटेल का है जिसमें पूरा इन्जन जल गया और तीन बोरी गेंहू व लगभग 30 झाल भूसा जलकर राख हो गया तथा तार व ट्यूबवेल में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया वही दिनेश चंद्र शुक्ला की एक बीघे गेहू की फसल जलकर राख हो गयी है। किसान दिनेश चंद्र शुक्ला, शिवशंकर पटेल, जितेन्द्र सिंह, कपूर सिंह, आदित्य आदि ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के ऊपर आरोप लगाते हुये कहा की जर्जर तारों की वजह से तार कटी है जिस कारण खेत में आग लगी तारो के बदले के संबंध में कई बार विद्युत विभाग को सूचित भी किया गया है परन्तु अभी तक तारों को बदला नहीं गया है विभाग की लापरवाही से किसानों का भरी नुकसान हो रहा है। वहीं विद्युत विभाग के जेई नुसरत अली किशनपुर ने बताया कि लाइन मैंन को भेजा गया है तार अगर ढीली है तो टाइट करके बंधवाया जायेगा तब तार टूटने का खतरा नही रहेगा।

About NW-Editor

Check Also

लक्ष्य पाने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी: प्राचार्य

– महाविद्यालय में अभिविन्यास कार्यक्रम अंकुरण प्रेरण का हुआ आयोजन –  कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *