बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है. पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले ही लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म करने की बात करते हुए गैंग को चैलेंज किया था. पप्पू यादव ने धमकी मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी है. सांसद पप्पू यादव ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने बिहार के डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है. पप्पू यादव ने कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. मैंने बिहार के डीजीपी और पूर्णिया के आईजी को इससे अवगत कराया है.’ उन्होंने केंद्र सरकार से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है.
पप्पू यादव ने कहा, ‘मुझे लगातार धमकी मिल रही है. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है.’ खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले शख्स ने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है. जिसमें सांसद से कहा गया कि सलमान खान वाले मामले से दूर रहो नहीं तो रेस्ट एंड पीस कर देंगे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मुंबई के बांद्रा में गत 12 अक्टूबर को हुई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. साथ ही धमकी दी थी कि गैंग एक्टर सलमान खान के करीबियों को टारगेट करेगा. बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी दोस्त थे. इस गैंग ने सलमान खान के घर के बाहर भी फायरिंग की थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग को चुनौती देते हुए कहा था कि वह लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर सकते हैं.
उन्होंने कहा था, ‘जेल में बैठा एक अपराधी अपनी मर्जी से लोगों को मरवा देता है और सभी मूकदर्शक बने रहते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र में जंगल राज कायम है. इसका सबूत बाबा सिद्दीकी की हत्या है, जिन्हें वाई सुरक्षा कवर मिला हुआ था और जो सरकार के समर्थक माने जाते थे. ये देश है या हिजड़ों की फौज. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.’