Breaking News

डीएम जे0रीभा ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया

 

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने आज कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि बच्चों का टीकाकरण विशेष ध्यान रखते हुए किया जाए एवं गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण किए जाने के साथ पोषाहार वितरण की सूची अपडेट रखी जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी भवन के मरम्मत कार्य कराए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश वीडियो तिंदवारी को दिए। इसके पश्चात उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई कंपोजिट का निरीक्षण किया तथा शिक्षा की गुणवत्ता एवं अध्यापकों को छात्रों की उपस्थिति शतप्रतिशत रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं पाठ पुस्तकों के वितरण की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सीडीपीओ उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

डीआईजी ने पुलिस लाइन बांदा का किया आकस्मिक निरीक्षण

  बांदा। वृहस्पतिवार 17.04.2025 को श्रीमान् चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री राजेश एस0 द्वारा पुलिस लाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *