Breaking News

मेदांता ICU की चुप्पी में दरिंदगी की चीख, एयर होस्टेस संग मेल स्टाफ की हैवानियत!

 

गुरुग्राम : हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुग्राम के एक नामी प्राइवेट अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह घटना 6 अप्रैल को हुई, जब वह इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में वेंटिलेटर पर थीं। मामला 13 अप्रैल को तब सामने आया, जब एयर होस्टेस ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने पति को इस बारे में बताया। फिर उनके पति ने पुलिस को सूचना दी।

46 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपनी पुलिस शिकायत में महिला ने बताया कि वह कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी और एक होटल में ठहरी थी। इस दौरान यहां स्वीमिंग पूल में डूबने की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एयर होस्टेस ने यौन उत्पीड़न केस में 6 बड़े खुलासे किए

1. 2 नर्सों की मौजूदगी में डिजिटल रेप किया – पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने FIR दर्ज कराई तो उसमें कुछ नई बातें बताई हैं। 46 वर्षीय एयर होस्टेस ने कहा है कि वह 6 अप्रैल की रात को वेंटिलेटर पर थी। इसी दौरान उसके साथ यह वारदात हुई। आरोपी ने अस्पताल के ICU रूम में 2 नर्सों की मौजूदगी में डिजिटल रेप किया है।

2. मैं ICU रूम की सभी आवाजें सुन रही थी- पीड़िता ने बताया है- 6 अप्रैल को रात करीब 9 बजे 2 नर्सों ने मेरे कपड़े और चादर बदली। मैं अर्ध-चेतन अवस्था में थी। तभी रूम में मैंने एक आदमी की आवाज सुनी। मैं वहां सभी आवाजें और वहां जो चल रहा था, उसे सुन सकती थी।

3. वेस्टबैंड का साइज चेक करने लगा आरोपी-  उस आदमी ने दोनों नर्सों से मेरे बारे में डिटेल मांगी। इसके बाद नर्सों ने मेरी सारी जानकारी उस आदमी को देनी शुरू कर दीं। इसी दौरान आरोपी व्यक्ति ने एक नर्स से मेरे वेस्टबैंड के आकार के बारे में पूछा। नर्स कुछ बता पाती, उससे पहले ही आरोपी ने कहा कि वह खुद इसकी जांच करेगा।

4. चादर में हाथ डाला, प्राइवेट पार्ट में उंगली की– इस बीच मुझे लगा कि उस आदमी ने मेरे दाहिनी ओर से चादर के अंदर अपना हाथ डाला है। उस व्यक्ति ने वेस्टबैंड का साइज चेक करने के बहाने मेरा डिजिटल रूप से रेप किया। वह मेरे प्राइवेट पार्ट में उंगली डाल रहा था। मैं लगभग अचेत थी, इसलिए कोई हरकत नहीं कर सकी। बाद में उसने हाथ निकालकर चादर को मेरी नाक तक ढक दिया और कहा कि सब ठीक है।

5. चादर पर खून लगा तो नर्स बोली- पीरियड्स आए होंगे – इसके तुरंत बाद एक नर्स अंदर आई। उसने पूछा कि चादर पर खून कैसे आया? जबकि, उसने अभी-अभी चादर बदली थी। तभी दूसरी नर्स ने कहा कि शायद पीरियड्स शुरू हो गए होंगे। यह कहकर वह डर गई थी और उसने किसी को उस व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं बताया।

6. डिस्चार्ज होने के बाद पति को बताया-  एयर होस्टेस ने कहा है कि 13 अप्रैल को अस्पताल ने उसे शाम को छुट्टी दे दी और वह अपने पति के साथ होटल आ गई। अगले दिन अपने पति को घटना के बारे में बताया। उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। महिला ने कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसके साथ जो हुआ वह बहुत गलत है। वह अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती है।

इस बारे में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहा है कि मेदांता हॉस्पिटल में बंगाली एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले में बुधवार को पुलिस जांच करने पहुंची थी। पुलिस ने वहां CCTV फुटेज चेक किया। इस दौरान कुछ फुटेज को कब्जे में भी लिया था। पुलिस ने स्टाफ मेंबर्स से जानकारी जुटाई है। इसके अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी को खोजकर लिया जाएगा।

गुरुवार को भी पुलिस टीम जांच के लिए अस्पताल आएगी। एयर होस्टेस जब अस्पताल में एडमिट थी तो उस समय ड्यूटी पर रहे डॉक्टर्स और शिफ्ट इंचार्ज से भी पुलिस आज पूछताछ करेगी। इधर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि जल्द ही आयोग की टीम एयर होस्टेस से मिलेगी।

बंगाल की एयर होस्टेस का आरोप है कि स्विमिंग पूल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उसके साथ छेड़छाड़ हुई। वहीं, मेदांता हॉस्पिटल की तरफ से सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय दुर्रानी ने इस मामले में गंभीरता के साथ पुलिस का सहयोग करने और तमाम CCTV फुटेज और डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने की बात कही है। उनका कहना है कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *