Breaking News

कवि सम्मेलन/पुस्तक विमोचन 19 को

 

बांदा। कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा में कवि सम्मेलन और श्री डां शंकर जी सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी बांदा जी की पुस्तक “आओ करें प्यार की बातें ” जो वरिष्ठ गीतकार पद्मश्री श्री गोपालदास नीरज को समर्पित है किताब का विमोचन 19 अप्रैल 2025 होना है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो एस वी एस राजू बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा और मुख्य अतिथि डॉ अशोक प्रजापति वरिष्ठ वैज्ञानिक (नासा)USA तथा विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज जी, वरिष्ठ साहित्यकार श्री सर्वेश अस्थाना जी लखनऊ, अर्जुन सिंह चांद,श्री अशोक वेशर्म जी प्रयागराज, आदरणीया हेमा पाण्डेय जी लखनऊ,श्री विनय दीक्षित जी उन्नाव से,हरि नारायण हर्ष जी प्रयागराज से,श्री रोहित शर्मा जी महोबा से, श्री श्रीनारायण तिवारी जी चित्रकूट से, डॉ शिव प्रकाश सिंह जी बांदा, डॉ धनंजय सिंह जी प्रबंधक (नटराज संगीत महाविद्यालय)से,श्री योगेश कुमार जी बांदा से, श्री दीनदयाल सोनी स्वर्ण जी बांदा से,श्री मनोज कुमार ॑मृदुल‌॑ बांदा से इसके अलावा कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार, विद्वान, और समाजसेवी तथा कृषि विश्वविद्यालय के विद्वान अधिष्ठाता, छात्र और छात्राएं भी रहेगी
कार्यक्रम का समय सांय 3बजे से समाप्ति तक ।

About NW-Editor

Check Also

डीआईजी ने पुलिस लाइन बांदा का किया आकस्मिक निरीक्षण

  बांदा। वृहस्पतिवार 17.04.2025 को श्रीमान् चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री राजेश एस0 द्वारा पुलिस लाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *