फतेहपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय गया प्रसाद अग्रहरि (बाबा) द्वारा स्थापित जागेष्वर धाम में हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें सर्वप्रथम कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया। उसके उपरांत अपने निज निवास राधानगर झाऊपुर पुलिया के सामने हनुमान जी की प्रतिमा रखकर उनकी पूजा अर्चना की गई। साथ ही कन्याओं को बुलाकर उनके पैर धुलकर टीकाकर उनको भंडारा का प्रसाद वितरित किया गया और दान दक्षिणा भी दी गई। इस अवसर पर रमेश चंद्र, मोहित गुप्ता, ट्विंकल, रोहित गुप्ता, शुभम, शिवम, चंद्रप्रकाश गुप्ता, रोशनी अग्रहरि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वही राधानगर चौराहे पर अजय मेडिकल स्टोर द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बाबा द्वारा हनुमान मंदिर की स्थापना के उपलक्ष में यह भंडारा किया गया है। जिसमें लोगों ने आकर पूड़ी, सब्जी, बूंदी, खीर का स्वाद चखा। इस अवसर पर डॉ शिवनरेश गुप्ता, आशीष कुमार, मनीष, नीरज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
