Breaking News

भूखे मासूमों को एसओ ने परोस दिया अपना भोजन

– भूखे बच्चे बंद दुकान से चुरा रहे थे नमकीन व चिप्स

विजयीपुर, फतेहपुर। किशनपुर कस्बा में मंडी चौराहा के समीप एक बंद दुकान से नमकीन चिप्स चोरी कर रहे दो मासूम भाइयों को थानाध्यक्ष ने भूखा देख अपना भोजन भरा टिफिन परोस दिया। शराबी पिता और मां को बुला कर बच्चों को अच्छे संस्कार देने और स्कूल भेजने की सलाह दी।
किशनपुर मंडी चौराहा के समीप एक परचून की दुकान है। जो गुरुवार को बंद थी। तभी पांच से छह वर्षीय दो मासूम भाई दोपहर में दुकान के पीछे से घुसकर दुकान में रखें नमकीन व चिप्स चोरी करने लगे। दुकान मालिक ने दोनों को पकड़ लिया और पड़कर थाने ले गया। जहां थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने दोनों मासूमों को पास बैठाया और मीठा खिलाते हुए चोरी करने का कारण पूछा। दोनों ने बताया कि पापा शराब पीते हैं। दिन भर मम्मी दूसरे के खेत में गेहूं काटने जाती हैं। भूख लगी थी इसलिए चिप्स चोरी किए। इससे पहले भी कभी-कभी चोरी कर लेते थे। थानाध्यक्ष ने पूछा कि आज क्या खाया है तो दोनों ने बताया कि कुछ नहीं खाया, भूखे हैं। थानाध्यक्ष ने खाने से भरा टिफिन उठाकर दोनों मासूमों के सामने खोल दिया और दोनों भाइयों ने खाना को आधा-आधा बांट कर बड़े चाव से खाया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने मां को खेत से बुलवाया। शराबी पिता नहीं मिला। मां ने रोते हुए बताया कि बच्चों के पिता दिन भर शराब पीते हैं। वह मजदूरी करने जाती है। पांच बच्चे हैं बच्चों को नियमित भोजन कराती है। बच्चों की गलती की वह माफी मांगती है। थानाध्यक्ष ने दोनों बच्चों को गलत काम छोड़कर स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। थानाध्यक्ष से प्रभावित होकर दोनों बच्चों ने नियमित स्कूल जाने के लिए कहा। भविष्य में कभी चोरी न करने की बात कही। दुकानदार ने भी मासूम बच्चों को माफ करते हुए कार्रवाई न करने का अनुरोध किया।

About NW-Editor

Check Also

761 बच्चों को प्रदान की होम्योपैथिक औषधि

– चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने में है सहायक फतेहपुर। शुक्रवार को पुनः इंडियन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *