Breaking News

हनुमान हेल्थ क्लब और फिटनेस सेंटर द्वारा 16व पंजा कुश्ती आयोजन कराया गया

 

कानपुर- 16th उत्तर प्रदेश आर्म रेस्लिंग प्रतियोगीता का परिणाम। 16th उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती प्रतियोगीता 12, 13, 14 अप्रैल 2025 को मुरादाबाद में आयोजित की गई जिसमें बालक/ बालिका/महिला/पुरुष/मास्टर व दिव्यांग वर्गों में खेली गयी ।

प्रतियोगीता में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किये ।

1. दिक्सा महरोत्रा ने 2 गोल्ड राईट व लैफ्ट हैण्ड (यूथ वर्ग)

2. दिक्सा महरोत्रा ने 2 गोल्ड राईट व लैफ्ट हैण्ड (महिला वर्ग)

3. शुभम अवस्थी ने 2 गोल्ड राईट व लैफ्ट हैण्ड (पुरुष वर्ग)

4. अनजनी कुमार ने 1 गोल्ड लैफ्ट हैण्ड (यूथ वर्ग)

5. श्रेयांश कुमार ने 1 गोल्ड राईट हैण्ड जूनियर वर्ग)

6. अभय गुप्ता ने 1 सिल्वर राईट हैण्ड (यूथ वर्ग)

7. हर्षित वर्मा ने 1 सिल्वर लैफ्ट हैण्ड (जूनियर वर्ग)

इस की जानकारी कानपुर आर्म रेस्लिंग एसोसिएशन के महा सचिव श्री सुशील कुमार ने दी और बताया कि आगामी नैशनल प्रतियोगीता के लिए इन सभी खिलाड़ियों का चयन किया गया है।प्रतियोगीता का परिणाम। 16th उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती प्रतियोगीता 12, 13, 14 अप्रैल 2025 को मुरादाबाद में आयोजित की गई जिसमें बालक/ बालिका/महिला/पुरुष/मास्टर व दिव्यांग वर्गों में खेली गयी ।

प्रतियोगीता में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किये ।

1. दिक्सा महरोत्रा ने 2 गोल्ड राईट व लैफ्ट हैण्ड (यूथ वर्ग)

2. दिक्सा महरोत्रा ने 2 गोल्ड राईट व लैफ्ट हैण्ड (महिला वर्ग)

3. शुभम अवस्थी ने 2 गोल्ड राईट व लैफ्ट हैण्ड (पुरुष वर्ग)

4. अनजनी कुमार ने 1 गोल्ड लैफ्ट हैण्ड (यूथ वर्ग)

5. श्रेयांश कुमार ने 1 गोल्ड राईट हैण्ड जूनियर वर्ग)

6. अभय गुप्ता ने 1 सिल्वर राईट हैण्ड (यूथ वर्ग)

7. हर्षित वर्मा ने 1 सिल्वर लैफ्ट हैण्ड (जूनियर वर्ग)

इस की जानकारी कानपुर आर्म रेस्लिंग एसोसिएशन के महा सचिव श्री सुशील कुमार ने दी और बताया कि आगामी नैशनल प्रतियोगीता के लिए इन सभी खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

About NW-Editor

Check Also

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय द्वारा विधिक सेवा दिवस पर आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर कैंप

  नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कमेटी बैठक कर बनाई गई राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *