मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में एक व्यक्ति को बाइक चलाते चलाते अचानक हार्ट अटैक आ गया. बाइक पर युवक को छटपटाते देख आसपास के लोग आ गए लोगों ने सीपीआर भी दिया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इसका वीडियो भी सामने आया है. 21 अप्रैल को करीब 3 बजकर 32 मिनट पर युवक छंजला (22) साल, भेंड़ा वाली गली मकबारा द्वितीय कटघर का रहने वाला, छंजला अपने पिता गुलजार के साथ पीतल का कारोबार करता था. वह अपनी मोटर साइकिल से घर जा रहा था. जैसे ही बाइक सवार कटघर के पचपेड़े मोहल्ले के चाकू वाली मस्जिद के पास पहुंचा, तभी अचानक उसको हार्ट अटैक आ गया.
युवक बाइक को कंट्रोल करते करते बिजली के पोल से टिक गया और तड़पने लगा. बाइक पर युवक को तड़पता देख आसपास के लोग व राहगीर बाइक के पास पहुंचे. युवक को बाइक पर ही सीपीआर भी दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी. राहगीरों ने उसे बाइक से उतारकर साइड में लेटा दिया. छंजला को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार को सूचित किया गया, परिजनों ने 21 अप्रैल को ही उसे दफन कर दिया था. 23 अप्रैल को जब घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ, तब मामले का संज्ञान लेकर परिवार से पुलिस ने पूछताछ की.