इटावा में युवक को बेरहमी से बेल्ट और जूते से मारते हुए दरोगा का वीडियो सामने आया है। वीडियो थाना बकेवर क्षेत्र के महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी का बताया जा रहा है। वह बिना रुके ताबड़तोड़ युवक को बेल्ट और जूतों से पीट रहे हैं। उन्होंने छह सेकेंड में लगातार 10 बार बेल्ट से युवक को पीटा। इसके बाद उसे जूतों से मारा। वहीं उसके पास खड़ा एक सिपाही और युवक तमाशा देखते रहे। गेट के पास खड़े किसी शख्स ने चुपके से यह वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर किया है। बताया वीडियो दो महीने पुराना है। जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वीडियो बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा चौकी के अंदर का बताया गया है।
हालांकि दरोगा किस बात पर युवक को पीट रहे हैं, ये बात पता नहीं चल सकी है। मामले में बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी छुट्टी पर हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया वीडियो 9 सितंबर 2024 का है। मामले की जांच कर ली गई है। इसमें पिटने वाला युवक मयंक है। उस पर आरोप था कि, वह अपनी मां और बहन को शराब पीकर पीटता है। गालियां देता है। युवक जेल भी भेजा गया था। वीडियो किसने बनाया और कैसे वायरल हुआ, इस बात की जांच की जा रही है।
फिलहाल दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं तीन दिन पहले थाना चकरनगर क्षेत्र में तैनात पीआरवी डायल 112 का पुलिसकर्मी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उसकी छात्र से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। इसके बाद पीआरवी में तैनात सिपाही ने छात्र को धमकाने के लिए पिस्टल बाहर निकाल ली और युवक को दिखाकर धमकाने लगा। मामले में पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही थी।