Breaking News

बरेली में पाकिस्तानी नागरिकों की घुसपैठ, शहनाज को 48 घंटे में वापसी का आदेश!

 

बरेली जिले में रह रहे पाकिस्तानियों पर सरकार के नए फैसले से संकट आ गया है। जिले में इस समय 34 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। हालांकि विशेष उद्देश्य प्रवेश वीजा (एसपीईएस) के आधार पर रह रही केवल एक महिला ही सरकार के इस आदेश से तत्काल प्रभावित होगी। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के बाद भारत सरकार ने कई कड़े फैसले लिए हैं। इनमें से एक अनाधिकृत रूप से भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को उनके देश वापस भेजना भी है। सरकार के फैसले का असर बरेली जिले में भी होगा। विभागीय सूत्रों की मानें तो बरेली जिले में इस समय 34 पाकिस्तानी नागरिक किसी न किसी वजह से रह रहे हैं।  पड़ताल की तो पता चला कि इनमें से 33 पाकिस्तानी नागरिकों का लॉन्ग टाइम वीजा है, जबकि शहनाज नाम की महिला कराची से बरेली अपने एसपीईएस वीजा पर आई है।

सूत्र बताते हैं कि सरकार के फैसले से शहनाज को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ना होगा, बाकी लोगों के बारे में स्थिति बाद में स्पष्ट होगी। पाकिस्तान के कराची में दिल्ली मेंशन नॉर्थ रोड निवासी शहनाज बेगम का मायका बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में है। पिछले दिनों शहनाज अपनी बीमार मां को देखने पाकिस्तान से अमृतसर आई और वहां से पंजाब मेल के जरिए बरेली आने को ट्रेन में सवार हुई। रामपुर के पास सुबह के वक्त उन्हें नींद आ गई और बरेली पहुंचने से पहले उनका पर्स चोरी हो गया।  शहनाज ने इसकी शिकायत बरेली जीआरपी थाने में दर्ज कराई। उन्होंने बताया था कि पर्स में उनका वीजा पासपोर्ट के अलावा पाकिस्तान का एक सिम और पहचान पत्र की अलावा कुछ नकदी थी। पुलिस ने जीआरपी ने जीरो क्राइम नंबर पर मामला दर्ज कर विवेचना रामपुर ट्रांसफर कर दी।

About NW-Editor

Check Also

25वीं सालगिरह पर बीवी के सामने शौहर की मौत

  उत्तर प्रदेश:  बरेली में एक दिल दुखा देने वाला मामला सामने आया है। यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *