– पुलिस ने घटना का खुलासा कर दो लोगों को किया गिरफ्तार, नगदी बरामद
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन नवैया रोड निवासी अधिवक्ता के यहां हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख सत्ताइस हजार रुपया, चांदी के दो सिक्के, सोने के दो जोड़ी टप्स, मोबाइल बरामद किया है। सीओ सिटी सुशील द्विवेदी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जब अधिवक्ता अपने परिवार के साथ मनाली गए हुए थे तभी 14 अप्रैल की रात्रि घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर घर से नगदी और जेवर चुराकर रफूचक्कर हो गए थे। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिनकी पहचान अधिवक्ता ने अपने यहां पुताई का काम कर रहे मजदूरों के रूप में की। कार्यवाहक कोतवाल राम आशीष यादव, चौकी इंचार्ज मुराइन टोला अनुज सिंह और उनकी टीम ने बुधवार की रात स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास से आरोपी वकील अहमद निवासी कुशमहार बलरामपुर मनोज निवासी मौलानापुर आजमगढ़ को गिरफ्तार किया । आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी अधिवक्ता के यहां रंगाई पुताई का काम किए थे। अधिवक्ता ने मनाली जाने से पहले इनको छोटे भाई के यहां काम पर लगा दिया था। आरोपियों को घर की पूरी जानकारी थी और पता था कि घर पर कोई नहीं है जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी पीछे की खिड़की तोड़ घर के अन्दर घुसे। इसके बाद अलमारी का लॉकर तोड़कर जेवर और नगदी चुरा कर भाग निकले। आरोपी भागने की फिराक में थे जब उन्हें गिरफ्तार किया गया।