Breaking News

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन

फतेहपुर। विकास खंड तेलियानी के ग्राम बकंधा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवकांति ने अध्यक्षता की और ग्राम विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने नेतृत्व किया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी कन्हैया लाल, वरिष्ठ सलाहकार अनुभव कुमार गर्ग और प्रधानाचार्या शैलजा गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय स्वशासन को मजबूत करना और ग्रामीण विकास में पंचायतों की भूमिका को रेखांकित करना था। वरिष्ठ सलाहकार अनुभव कुमार गर्ग ने कहा, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस लोकतांत्रिक मूल्यों और जनभागीदारी से जनकल्याण की दिशा में किए गए प्रयासों की पुनः स्मृति का अवसर है। ग्राम स्तर पर शासन को सशक्त और उत्तरदायी बनाकर ही भारत के समग्र विकास का सपना साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर वर्ष 1993 में 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के लागू होने की स्मृति में विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिससे पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ था। वैन लियर फाउंडेशन ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों की सराहना की और ग्राम सभा को बकंधा में प्रस्तावित जनपद के तीसरे लाइट हाउस केंद्र की योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें उन्होंने पंचायतों की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला। सत्र के दौरान संविधान की 11वीं अनुसूची में वर्णित पंचायतों की जिम्मेदारियों, आपदा प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और स्वच्छता अभियान से जुड़ी गतिविधियों पर वीडियो के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि यह आयोजन ग्राम विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और पंचायत की भूमिका को मजबूत करने के लिए अपने सुझाव दिए।

About NW-Editor

Check Also

मंदिर परिसर को सुंदरीकरण करने का विधायक ने किया वादा

  विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर कस्बा स्थित मां शीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर में गुरुवार कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *