किसानों की खाद में जमकर कालाबाजारी,जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा।जनपद में खाद को लेकर किसानों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।सुबह से ही किसानों को खाद लेने के लिए लंबी लाइन पर लगना पड़ता है बड़ी चुनौतियों के बाद किसानों को खाद उपलब्ध हो पाती है। बता दे की ताजा मामला जनपद के बबेरू तहसील से सामने आया है जहां किसानों की खाद में हो रही कालाबाजारी को लेकर जनता दल यूनाइटेड महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष शालनी सिंह पटेल की मौजूदगी में व

जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम भवन पटेल के लेटर पैड में

सैकड़ों जेडीयू कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर एसडीएम बबेरू को ज्ञापन सौंपा है।आरोप है की कृषि विपणन केंद्र में किसानों के हक की जो खाद आती है उसको अलंबरदारों द्वारा खाद व्यापारियों को ब्लैक कर दी जाती है।खाद समस्या से जूझ रहे किसानों को मजबूरन प्राइवेट दुकानों से ब्लैक में खाद खरीदना पड़ता है।वही जेडीयू कार्यकर्ताओं ने दिए ज्ञापन में कहां की यूरिया खाद की बोरी का वजन भी वर्तमान सरकार ने कम कर दिया है लेकिन खाद की बोरी का मूल्य कम नही किया।सरकार द्वारा किसानों को चुना लगाने का काम किया जा रहा है।वही खाद के लिए घंटों लाइन पर किसानों को लगना होता है लेकिन बबेरू मंडी समिति में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है।इस गंभीर समस्याओं का निदान न होने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है।

ज्ञापन में सम्मिलित लोग

 

जेडीयू मैत्री शालिनी सिंह पटेल,

जेडीयू जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता, रवींद्र कुमार भारतीय प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ जदयू ,सरवन पटेल विधानसभा अध्यक्ष बबेरू,लवलेश भास्कर ,काशी प्रसाद सविता आदि करीब आधा सैकड़ा लोग सम्मिलित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.