Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को वितरित किए स्वीकृत पत्र

 

फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर विकास भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रमिकों के अधिकारों और सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के उद्देश्य से श्रमिक पंजीयन कैम्प और श्रमिक जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना और संत रविदास शिक्षा सहायता योजना शामिल हैं। श्रमिकों को पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया गया कि वे जन सुविधा केन्द्र या ओपन पोर्टल के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और बैंक खाते के विवरण के साथ पंजीयन करा सकते हैं। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी प्रमोद चंद्रौल और सहायक श्रम आयुक्त लाला राम ने श्रमिकों को जागरुक होने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को जागरुक होने पर ही वे अपने आपको शोषण से मुक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान, जिला विकास अधिकारी ने श्रमिकों को स्वीकृत पत्र वितरित किए, जिनमें मातृत्व शिशु हितलाभ योजना, कन्या विवाह सहायता योजना और निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना शामिल हैं। कुल 3,92,000 रुपये की धनराशि वितरित की गई। कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी और श्रम विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

अंतिम सोमवार पर हर-हर महादेव के गूंजे जयकारे

– भीषण बारिश के बावजूद मंदिरों में रही भक्तों की भीड़ – श्रद्धालुओं ने अक्षत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *