शेयर बाजार में बंपर उछाल: निवेशकों के चेहरे खिले, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़े रिकॉर्ड

 

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है। 12 मई को शेयर बाजार ओपन होते ही BSE में 2243 अंक यानी +2.82% तेजी देखने को मिली। दूसरी और Nifti की बात करें तो इसमें भी 681 अंक यानी 2.83% की तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार की इस तेजी से बीते सप्ताह हुए निवेशकों के नुकसान की भरपाई हो गई है।

आपको बता दें पिछले हफ्ते भारत-पाक तनाव के चलते BSE में 880 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी, इसके साथ ही दूसरी ओर निफ्टी में भी 265 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट रही थी। पहलगाम आतंकी हमले और भारत की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था और हालात युद्ध जैसे बन रहे थे, जिसके चलते शेयर बाजार में निवेशकों के बीच अनिश्चितता को माहौल बना हुआ था, जिसका नेगेटिव असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा था, लेकिन दोनों देशों के बीच 10 मई यानी शनिवार को सीजफायर की घोषणा के बाद आज मार्केट ने जबरदस्त पॉजिटिव रेस्पॉस दिखाया है।

Sensex के 30 शेयर के इंडेक्स में 29 शेयर हरे निशान यानी तेजी बनाए हुए है। जो एक शेयर लाल निशान यानी गिरावट में है वो केवल सनफार्मा का है। आपको बता दें BSE में सबसे ज्यादा तेजी Axis Bank के शेयर में बनी हुई है जो कि 3.72% चढ़ा हुआ है। इसके साथ ही तेजी वाले टॉप 5 शेयर में बजाज फाइनेंस, ETERNAL, अडानी पोर्ट, एनटीपीसी और रिलायंस के शेयर हैं।

Nifty के 50 शेयरों की इंडेक्स में 12 शेयर में तेजी बनी हुई है। इसमें भी सबसे ज्यादा तेजी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के शेयर में बनी हुई है ये शेयर 4.17% चढ़ा हुआ है। निफ्टी के टॉप 5 तेजी वाले शेयर की बात करें तो इसमें टाइटन, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हैं।

About NW-Editor

Check Also

”अमेरिका के 50% झटके से भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 647 और निफ्टी 200 अंक लुढ़का”

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही कोहराम मच गया। अमेरिका द्वारा भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *