Breaking News

पिता-पुत्र ने मिलकर की थी पुजारी और सेवादार की हत्या

– आरोपी पिता गिरफ्तार पुत्र पुलिस मुठभेड़ में घायल

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह मंदिर के पुजारी की ईंट से सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई थी और सेवादार को घायल कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी। दो हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने पुत्र के साथ मिलकर हत्या की बात कबूली। देर रात पुलिस मुठभेड़ में दूसरे आरोपी को के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा गांव में मंगलवार की सुबह बाला जी के मंदिर के पुजारी कृष्ण गोविंद तिवारी 65 वर्ष की ईंट से सिर कूचकर गांव के ही रहने वाले राजू पासवान ने हत्या कर दिया था।बीच बचाओ के लिए पहुचे अवधेश प्रजापति 42 वर्ष को सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिनको इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुचे और फिर कानपुर मेडिकल कालेज लेकर गए।वहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया था।जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। डबल मर्डर के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह और प्रयागराज जोन के आईजी ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद तीन टीमों को खुलासा के लिए लगाया था। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में एक आरोपी राजू पासवान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब का नशा सहित अन्य और भी नशा करता है। इसी वजह से मंदिर के पुजारी ने मंदिर के अंदर नशा करने से मना कर दिया था।उसी को लेकर अपने पुत्र चंद्रशेखर उर्फ लाल पासवान 22 वर्ष के साथ इस घटना को अंजाम दिया था।हत्या में पिता पुत्र के द्वारा घटना करने के जानकारी पर थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय, एसओजी टीम प्रभारी विनोद यादव और इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी की टीम ने देर रात केशवपुर मोड़ के पास जब पहुची तो आरोपी ने तमंचा से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें आरोपी पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से तमंचा कारतूस बरामद किया गया है।

About NW-Editor

Check Also

भाकपा ने दलित उत्पीड़न के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

– राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उठाई मांगे – तहसील में प्रदर्शन करते भाकपा के पदाधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *