Breaking News

वाद विवाद प्रतियोगिता में महर्षि के बच्चों ने मारी बाजी

 

फतेहपुर। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संगठन फतेहपुर सहोदया ग्रुप ऑफ स्कूल के तत्वावधान में नूरूल हुदा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय था सोशल मीडिया एक वरदान या अभिशाप विषय पर जूनियर वर्ग की अर्न्त्तविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता हुयी जिसमें जनपद के विद्यालय सेन्ट मेरी स्कूल खागा ए०पी०एस० खागा, चिल्ड्रेल पब्लिक स्कूल फतेहपुर, सेन्ट मेरी स्कूल फतेहपुर, नुरुल हुदा आर०एस०एक्सेल, सागर कान्वेन्ट, मदर सुहाग, महर्षि विद्या मन्दिर आर०जी० चिल्ड्रेन एकेडमी आदि 12 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें महर्षि विद्या मन्दिर की छात्रा आराधना साहू (पक्ष में) प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फतेहपुर की छात्रा पीहू सिंह चौहान द्वितीय स्थान पर व सेन्ट मेरी खागा के छात्र विशाल चौरासिया तृतीय स्थान पर रहे। दिये गये विषय के विपक्ष में महर्षि विद्या मन्दिर की छात्रा अर्पिता श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर व सी०पी०एस० फतेहपुर की छात्रा व रुष्का द्वितीय स्थान पर और ए०पी०एस० खागा की अग्रिमा सिंह तृतीय स्थान पर रहे। आयोजक विद्यालय ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया। भविष्य में उनके बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

About NW-Editor

Check Also

दलित मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

– तीन लाख दस हजार का अर्थदंड भी लगाया – कोर्ट से सजा सुनाए जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *