लखनऊ में बड़ा हादसा: दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग 5 जिंदा जले– कैसे लगी आग? जानिए पूरा मामला

 

लखनऊः एक तरफ बिहार से दिल्ली जाने की उम्मीद थी, दूसरी तरफ जिंदगी की आखिरी सुबह. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया. सुबह करीब 5 बजे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास एक स्लीपर बस में भीषण आग लग गई, जिसमें 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया.

नींद में थे यात्री, बस बनी आग का गोला

घटना के वक्त बस में सवार अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक बस के भीतर धुआं भरने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें तेज हो गईं. घबराए लोग चीखते-चिल्लाते बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन अफरा-तफरी के बीच कई लोग आग की चपेट में आ गए. चश्मदीदों का कहना है कि ड्राइवर और कंडक्टर हादसे के वक्त बस छोड़कर भाग खड़े हुए, जिससे यात्रियों की मदद करने वाला कोई नहीं था. ऊपर से ड्राइवर की सीट के पास अतिरिक्त सीट लगी थी, जिसने निकलने के रास्ते को और संकरा कर दिया.

मारे गए लोग: एक परिवार के तीन लोग शामिल

इस भीषण हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो चुकी है:

  • देवराज (3.5 वर्ष) और उसकी बहन साक्षी (2 वर्ष), जो सीतामढ़ी के गमबारा गांव से थे
  • लख्खी देवी (55 वर्ष) और उनकी बेटी सोनी (27 वर्ष), समस्तीपुर की रहने वालीं
  • मधुसूदन, बेगूसराय से

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने इस हादसे को और भी ज्यादा भावुक बना दिया है.

बस में थे गैस सिलेंडर

जांच में सामने आया कि बस में 5-5 किलो के सात गैस सिलेंडर रखे हुए थे. हालांकि, राहत की बात रही कि कोई सिलेंडर नहीं फटा, वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था. दमकल की गाड़ियां मौके पर करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा सकीं, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी.

इमरजेंसी गेट ने बढ़ाई मुश्किल

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिससे कई लोग अंदर ही फंसे रह गए. यह लापरवाही यात्रियों की जान पर भारी पड़ी. हादसे के बाद बस ऑपरेटर और चालक की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.  मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.’

About NW-Editor

Check Also

लखनऊ में दिल दहला देने वाला मामला: ओला ड्राइवर और गर्लफ्रेंड ने कार में खाया जहर, मौत से पहले भेजी लोकेशन

  लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *