Breaking News

मां की ममता और बेबसी का खौफनाक अंत: बेटे के साथ ली जान, सामने आई ये वजह

 

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में विवाहिता ने दो साल के बच्चे के साथ फंदे से लटककर जान दे दी। सास से विवाद के बाद विवाहिता ने फोन पर पिता को कफन लेकर आने की बात कही। पिता ने ससुरालियों पर बेटी को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। हमीरपुर निवासी संतराम की पुत्री शिल्पी (26) की शादी चार साल पहले बुद्धपाल निषाद के साथ हुई थी। महिला का एक दो साल का बेटा बबुआ भी था। पति बुद्धपाल गुजरात के सूरत में प्राइवेट नौकरी करता है। पति एक माह पहले गांव लौटा था।  परिवार में सास कलावती और ससुर रामऔतार रहते हैं। किसी बात पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे शिल्पी का सास कलावती से विवाद हुआ।

इसके बाद शिल्पी बच्चे को लेकर घर से निकल गई। रास्ते में पिता संतराम को फोन कर बोली कि उसके लिए कफन ले आएं। पिता ने फौरन पुत्री के ससुर व दामाद को सूचना दी। करीब दो घंटे तक परिजन खोजबीन में जुटे रहे। घर से करीब दो किमी दूर गांव किनारे नीम के पेड़ पर एक ही साड़ी के फंदे से लटके मां-बेटे मिले। आधी साड़ी के फंदे में शिल्पी और दूसरे छोर पर बच्चे के गले में फंदा कसा हुआ था।  पिता ने बताया कि बेटी तीन माह की गर्भवती थी। सास कलावती गाली गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित करती थी। ससुर रामऔतार और दामाद शराब के नशे में बेटी को प्रताड़ित करते थे। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदरलाल श्रीवास्तव ने बताया कि ससुरालियों को हिरासत में लिया गया है।

About NW-Editor

Check Also

ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी रवाना

  फतेहपुर। ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चौंपियनशिप 2025 में भाग लेने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *