विजयीपुर, फतेहपुर। विकास खण्ड विजयीपुर के कम्पोजिट विद्यालय सूदनपुर विद्यालय से कक्षा 8 पास हो जाने के बाद भी अपने पुराने छात्रों के स्नेह से अपने-आप को अलग नहीं कर पाता। विद्यालय परिवार की ओर से इस वर्ष भी हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यालय के पुरातन छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु मिष्ठान खिलाकर और माला पहनाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयो मे अध्ययनरत छात्र छात्राए पुराने मित्रो से मिलकर अति उत्साहित रहे। सभी बच्चों ने अपने अपने अनुभव साझा किया। विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों की शिक्षा- दीक्षा की जानकारी ली साथ ही बढ़ती कक्षाओ मे अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। और पुनः वादा किया कि यदि आप लोगों के शैक्षिक पथ पर आगे बढ़ने में यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो विद्यालय परिवार यथासंभव हर प्रकार की मदद करने को सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर दिनेश सिंह, कृष्णपाल, अमरजीत, ललिता, पुष्पा, चांदनी, ज्योति, अल्का राखी, सूरज, आदित्य, अमन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।