Breaking News

बाबूलाल चौराहे का नाम “सिंदूर चौक” करने की उठी मांग

बांदा।आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के ऐतिहासिक और प्रचंड पराक्रम की यादगार में बाँदा शहर के अति व्यस्त और महत्वपूर्ण चौराहों में एक बाबूलाल चौराहे का नाम बदलकर “सिंदूर चौक” रखने की मांग उठी है।
ज्ञात हो कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के उपरांत देश भर में उठे आक्रोश के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कठोर संकल्प और निर्देशानुसार भारतीय सेना ने अपने अभूतपूर्व सैन्य पराक्रम से पाकिस्तान के अनेकों आतंकी हेडक्वार्टर और आर्मी बेसों को सटीक निशाना बनाकर तबाह कर दिया। जिसके फलस्वरूप पाकिस्तान मात्र तीन दिन में ही घुटने पर आ गया और उसने भारत से सीजफायर की गुहार की। संस्था त्रिवेणी फाउंडेशन (ट्रस्ट) ने उक्त सिंदूर चौक की मांग उठाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनसुनवाई पोर्टल पर एवं बाँदा नगर पालिका चेयरमैन और सदर विधायक को रजिस्टर्ड पत्र के जरिये निवेदन किया है।
संस्था अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने कहा कि यह राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत एक भावनात्मक मांग है जिसमें बाँदा की जनता का व्यक्तिगत एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक समर्थन मिल रहा है!

About NW-Editor

Check Also

विद्यालय विलय के विरोध में महिला शिक्षक संघ बांदा ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

  बांदा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की विलय प्रक्रिया को स्थगित करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *