वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के घर हुई करोड़ों की चोरी की घटना ने शहर को हिला दिया था। लेकिन वारदात के महज 48 घंटे बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज घटना का खुलासा कर दिया। एनकाउंटर में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी है, जबकि तीन अन्य को दौड़ाकर पकड़ा गया है। सभी आरोपी महंत के आवास से जुड़े पूर्व व वर्तमान कर्मचारी हैं, जिससे यह साफ हो गया कि यह वारदात पूरी तरह से सुनियोजित थी।
पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना
मंगलवार रात को एसओजी और पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी करने वाले बदमाश रामनगर के कोदोपुर इलाके में चोरी के माल का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश राकेश दुबे, विक्की तिवारी और गोलू पटेल के पैरों में गोली लगी, जबकि दिलीप, अतुल और शनि को मौके से गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी सुरेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस को मौके से एक तमंचा, कारतूस और करोड़ों रुपये के जेवरात बरामद हुए हैं।