Breaking News

जयमाल में दूल्हे के हाथ देख भड़की दुल्हन, तोड़ी शादी!

 

उत्तर प्रदेश के महाराजपुर में एक शादी का टूटना चर्चा का विषय बना हुआ है.  महाराजपुर के एक गांव की युवती की शादी शिवली क्षेत्र के युवक से तय हुई थी. शुक्रवार की शाम को बारात उनके दरवाजे पर पहुंची. द्वारचार की रस्में हुईं. फिर बारी आई वरमाला की. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े थे. दोनों के हाथों में वरमाला थी. दूल्हा जैसे ही दुल्हन को वरमाला पहनाने लगा, दुल्हन की नजर उसके हाथों पर पड़ी.

दूल्हे के हाथ कांप रहे थे. दुल्हन ने तुरंत कहा- रुको तुम्हारे हाथ क्यों कांप रहे हैं. दूल्हा चुप रहा. तभी दूल्हे के परिवार के लोगों ने कहा कि वो घबरा गया है. लेकिन दुल्हन नहीं मानी. दुल्हन ने कहा- मैं इससे शादी नहीं करूंगी. इसे या तो बीमारी है या फिर इसने शराब पी रखी है. दुल्हन के परिवार ने कहा- द्वारचार के समय भी दूल्हे के हाथ कांप रहे थे. ये घबराहट के लक्षण नहीं. दूल्हे ने शराब पी हुई है.

बस फिर क्या था. दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में बहसबाजी करने लगे. बात काफी ज्यादा बढ़ी तो पंचायत बैठाई गई. दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच यहां भी घंटों तक बहस हुई. शनिवार की सुबह तक दोनों पक्षों के बीच समझौता चलता रहा. कई रसूखदार भी आगे आए, लेकिन युवती नहीं मानी. आखिर में पंचायत कर दोनों ओर से हुए लेनदेन और खर्च की अदला बदली हुई. क्षेत्र में दिनभर विवाह की चर्चा रही. दुल्हन के परिवारजनों ने दूल्हे के नशे में होने की बात बताई.

About NW-Editor

Check Also

पैसों के लालच में बेटे ने पिता की हत्या, नाबालिग साथी भी शामिल

घटना का खुलासा करते हुए एएसपी मुकेश चन्द्र उत्तम ने बताया कि 18 जुलाई की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *