बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलास बंसल के निर्देशन में थाना जसपुरा पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों के खोये हुए मोबाइल को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम गडरिया के रहने वाले 1.दयाराम पुत्र फूलचन्द्र 2.विजयपाल पुत्र मथुरा प्रसाद व ग्राम रामपुर के रहने वाले 3.मिथिलेश कुमार पुत्र कृष्णपाल तथा थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम पिपरोदर के रहने वाले 4.कृष्णकुमार पुत्र देविया के द्वारा थाना जसपुरा पर अपने मोबाइल फोन के थाना जसपुरा क्षेत्र में कहीं गिर जाने व काफी खोजबीन करने के बाद भी न मिलने के संबध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके क्रम में थाना जसपुरा पुलिस द्वारा सभी के मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
मोबाइल बरामदगी करने वाली टीम में
1. थानाध्यक्ष जसपुरा श्रीमती अनुपमा तिवारी
2. उ0नि0 श्री आकाश
3. उ0नि0 श्री प्रवेश कुमार
4. कां0 विपिन कुमार सिंह
5. कां0 राकेश कुमार शामिल रहे