– उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दो बार राष्ट्रपति पदक से हो चुके सम्मानित
– आईजी होमगार्ड्स को रैंक बैज लगाते डीजी होमगार्ड्स।
फतेहपुर। बिंदकी तहसील के ग्राम कंसपुर गुगौली के रहने वाले संतोष सुचारी का आईजी होमगार्ड्स के पद पर प्रमोशन हो गया। सोमवार को श्री सुचारी ने आईजी होमगार्ड्स लखनऊ मुख्यालय का पदभार ग्रहण किया। होमगार्ड्स मुख्यालय लखनऊ में डीजी होमगार्ड्स विजय कुमार मौर्य ने रैंक बैज लगाया। श्री सुचारी की पहली ज्वाइनिंग सितंबर 1995 में जिला होमगार्ड कमांडेंट कानपुर के रूप में हुई थी। 2003 में डिविजनल कमांडेंट और 2019 में डीआईजी बनाए गए। अब 2025 में आईजी लखनऊ के पद पर प्रमोशन हुआ है। श्री सुचारी को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा जनपद कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दी गई हैं।
