Breaking News

पंजाब में धरा गया पाक जासूस, मोबाइल से खुला गद्दारी का पूरा खेल

 

Pakistani Spy : पंजाब पुलिस ने मंगलवार को तरनतारन से गगनदीप सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसपर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ कथित तौर पर जानकारी साझा करने का आरोप है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इस संबंण में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गगनदीप सिंह पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला के भी संपर्क में था.

पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इसमें खुफिया जानकारी है जिसे उसने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ साझा किया था. 20 से अधिक आईएसआई कांटेक्ट की जानकारी फोन में है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था और उसे संवेदनशील जानकारी देने के लिए पैसे भी मिले थे.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान को जानकारी देता था आरोपी

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान तरनतारन के मोहल्ला रोडूपुर, गली नाजर सिंह वाली निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है. उसे तरनतारन पुलिस और पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ शाखा के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया. डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म  ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान आईएसआई और (पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक) गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था. वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था.” जांच में पाया गया कि आरोपी सैन्य तैनाती और रणनीतिक स्थानों सहित गोपनीय जानकारी साझा करने में संलिप्त था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा था.

पांच वर्षों से खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था आरोपी

यादव ने बताया कि गगनदीप पिछले पांच वर्षों से खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसके माध्यम से उसका परिचय पीआईओ से हुआ था. डीजीपी ने बताया कि उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसमें खुफिया जानकारी थी और इस जानकारी को उसने पीआईओ के साथ साझा किया था. उन्होंने कहा कि साथ ही मोबाइल से 20 से अधिक आईएसआई संपर्कों का विवरण भी मिला है. डीजीपी ने कहा कि अन्य संबंधों का पता लगाने और इस जासूसी नेटवर्क के पूर्ण दायरे का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि तरनतारन शहर थाने में सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की जांच जारी है. यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी.

About NW-Editor

Check Also

मुक्तसर पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका: 4 की गई जान, कई मजदूर मलबे में दबे

  पंजाब: के श्री मुक्तसर साहिब जिले से गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसे की खबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *