– लाठी-डंडों से हुई मारपीट में छह लोग घायल
– दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीर, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
कंपिल (फर्रुखाबाद): क्षेत्र के रौकरी गांव में मंगलवार को मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया जब सगे भाइयों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों से दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए और लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस झगड़े में महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी आशाराम अपने भाई अनिल, पत्नी कमला देवी और गिरजा देवी के साथ मंगलवार दोपहर अपने घर के पास छप्पर छाने का काम कर रहे थे। उसी दौरान उनके सगे भाई भूप सिंह, राजवती, अंशुल और अमित से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद ने तेजी से उग्र रूप ले लिया और थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों से दर्जन भर से ज्यादा लोग आमने-सामने आ गए।
झगड़े में आरती, संगीता, अनिल, आशाराम, गिरजा और कमला को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई। इसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज भेजा गया। देर शाम दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी। पुलिस ने आशाराम की तहरीर पर भूप सिंह, राजवती, अंशुल और अमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि “मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।” ग्रामीणों के अनुसार, भाइयों के बीच पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पुलिस अब मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश कर रही है।