कानपुर जिले में बदमाशों और रंगदारों के हौसले बुलंद हैं. कानपुर में रंगदारों की दहशत से कारोबारी डरे हुए हैं. बीते दिनों कानपुर के गोविंद नगर क्यू ब्लॉक में एक सर्राफा व्यापारी से फोन पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई. इतना ही नहीं रंगदारी न देने पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई. व्यापारी में दहशत पैदा करने के लिए उनके घर के पास दो बाइक सवारों ने उन पर फायरिंग भी की.
घटना के बाद से सर्राफा व्यापारी बेहद डर गए हैं और उन्होंने पुलिस में शिकायत कर सुरक्षा मांगी है. जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर के रहने वाले अनिल गुप्ता उर्फ गुड्डू की कानपुर के बिल्हौर इलाके में सेठ राम कुमार गुप्ता ज्वेलर्स के नाम से एक बड़ी शॉप है, जहां पर वो सप्ताह में तीन दिन जाते हैं. 8 तारीख को शॉप जाते समय कार में उनके पास एक कॉल आई.