Breaking News

“गुड्डू को ज़िंदा देखना है तो 50 लाख दो…” सर्राफा कारोबारी को मिली धमकी, घर पर फायरिंग से फैली दहशत

 

कानपुर जिले में बदमाशों और रंगदारों के हौसले बुलंद हैं. कानपुर में रंगदारों की दहशत से कारोबारी डरे हुए हैं. बीते दिनों कानपुर के गोविंद नगर क्यू ब्लॉक में एक सर्राफा व्यापारी से फोन पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई. इतना ही नहीं रंगदारी न देने पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई. व्यापारी में दहशत पैदा करने के लिए उनके घर के पास दो बाइक सवारों ने उन पर फायरिंग भी की.

घटना के बाद से सर्राफा व्यापारी बेहद डर गए हैं और उन्होंने पुलिस में शिकायत कर सुरक्षा मांगी है. जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर के रहने वाले अनिल गुप्ता उर्फ गुड्डू की कानपुर के बिल्हौर इलाके में सेठ राम कुमार गुप्ता ज्वेलर्स के नाम से एक बड़ी शॉप है, जहां पर वो सप्ताह में तीन दिन जाते हैं. 8 तारीख को शॉप जाते समय कार में उनके पास एक कॉल आई.

कॉल रिसीव करने के बाद दूसरी तरफ से सिर्फ हेलो की आवाज के बाद फोन काट दिया गया. इसके बाद करीब रात के 9:30 बजे जब वह अपनी कार से अपने घर पहुंचे. फिर वो कार घर के बाहर खड़ी करके डिक्की से कोई सामान निकालने लगे. इसी दौरान पास से गुजरे दो बाइक सवारों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें कि वह बाल बाल बच गए और गोली गेट पर जा लगी.

जिंदा रहना हो तो 50 लाख का इंतजाम कर लो…

इसके बाद दहशत में सर्राफा कारोबारी गुड्डू अपने घर के अंदर पहुंचे. तब अनजान नंबर से उनको दोबारा कॉल आई. फोन पर बदमाशों ने गुड्डू नाम लेते हुए उनसे कहा कि यह हमला हमने कराया है और जिंदा रहना चाहते हो तो 50 लाख का इंतजाम कर लो. उसके बाद भी अनजान नंबर से दो बार कॉल आई. गुड्डू के पिता ने फोन उठाया और पूछा कि रुपया कहां भेजना है, लेकिन उधर से कोई प्रक्रिया नहीं हुई.

पुलिस कर रही आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा

इसके बाद से फोन स्विच ऑफ जा रहा है. घटना का वीडियो घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस को शिकायत दी गई. अब पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है. अनजान नंबर से आई कॉल की लोकेशन डिटेक्ट कर ली गई है. पुलिस आरोपियों को जल्द ही पकड़े जाने का दावा कर रही है.

सीसीटीवी से की जा रही हमलावरों की पहचान

डीसीपी साउथ दीपेन नाथ चौधरी के मामले में बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर ले ली गई है. अनजान नंबर से आई कॉल की लोकेशन उन्नाव में मिली है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. हमलावर बाइक सावरों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है. उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

वहीं इस घटना को लेकर सर्राफा कारोबारी एकजुट है उनका कहना है कि जल्द मामले का खुलासा नहीं हुआ तो उनकी कमेटी कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन देगी.

About NW-Editor

Check Also

कानपुर में ममता हुई शर्मसार: प्रेमी संग रहने की चाह में मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट

  कानपुर: यूपी के कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कानपुर में एक शादीशुदा महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *