Breaking News

चार महीने पहले लव मैरिज: नई-नवेली दुल्हन की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

 

बिहार के बेगूसराय में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक ने चार महीने पहले ही लव मैरिज की थी. इस पूरे मामले में मृतका के पति ने बताया कि मायके नहीं जाने से नाराज होकर पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने दहेज में बाइक नहीं देने पर हत्या का शक जताया है.

जनवरी महीने में बेगूसराय के तिलरथ गांव की रहने वाली राखी कुमारी और बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव के रहने वाले रवीश कुमार ने घर से भाग कर लव मैरिज की थी. इसके बाद से ही लड़की के परिजन उस पर प्रेमी को छोड़कर वापस आने के लिए दबाव बना रहे थे. इस वजह से रवीश और राखी में अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. घटना के संबंध मे रवीश कुमार ने बताया की राखी के परिजन उसे ले जाने के लिए उसके गांव बरबीघी आए थे.

हमने राखी को जाने नहीं दिया. इसके बाद रवीश अपने काम पर चला गया. जब वह रात में घर लौटा तो उसने देखा की राखी की तबियत काफी खराब है. वह उसे तुरंत इलाज के लिए बलिया PHC ले गया, जहां से गंभीर को देखते हुए एक प्राइवेट नर्सिंग में एडमिट कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रवीश को डॉक्टर ने बताया कि लड़की ने पाउडर नुमा कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया थी. जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं, इस मामले मे लड़की की मां ने बताया कि ससुराल पर के लोग दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. बाइक नहीं देने पर ससुरालवालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां लड़की और लड़का पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

About NW-Editor

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा दांव: बिहार में 100 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली, कैबिनेट की मंजूरी बाकी

बिहार:  विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोकस भी मुफ्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *