बिहार के बेगूसराय में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक ने चार महीने पहले ही लव मैरिज की थी. इस पूरे मामले में मृतका के पति ने बताया कि मायके नहीं जाने से नाराज होकर पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने दहेज में बाइक नहीं देने पर हत्या का शक जताया है.
जनवरी महीने में बेगूसराय के तिलरथ गांव की रहने वाली राखी कुमारी और बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव के रहने वाले रवीश कुमार ने घर से भाग कर लव मैरिज की थी. इसके बाद से ही लड़की के परिजन उस पर प्रेमी को छोड़कर वापस आने के लिए दबाव बना रहे थे. इस वजह से रवीश और राखी में अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. घटना के संबंध मे रवीश कुमार ने बताया की राखी के परिजन उसे ले जाने के लिए उसके गांव बरबीघी आए थे.