Breaking News

पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 20 से ज्यादा पर्यटकों के बहने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

पुणे जिले के मावल क्षेत्र में रविवार, 15 जून की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. इंद्रायणी नदी पर बना कुंडमाला पुल अचानक टूटकर गिर गया, जिससे मौके पर मौजूद कई लोग नदी में बह गए. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर करीब 3:40 बजे हुआ, जब बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टी के चलते घूमने आए थे. हादसे के वक्त पुल पर लगभग 200 लोग मौजूद थे, जिनमें से 25 से 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं. नदी में बहाव की दिशा में बसे गांवों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि बहाव में बहे लोगों को तलाशा जा सके.

पुल पर जंग लगा हुआ था

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की हालत पहले से ही खराब थी और प्रशासन को इस बारे में कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुल पर जंग लगा हुआ था और हाल की लगातार बारिश के कारण नदी का बहाव भी बहुत तेज था. मौके पर पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की तलेगांव दाभाड़े पुलिस सबसे पहले पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की गई. राहत कार्य में तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर बुलाई गई हैं.

बताया जा रहा है कि जो लोग पुल से नीचे गिरे, उनमें से कुछ पत्थरों पर गिरे जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, बाकी लोग तेज बहाव में बह गए. शाम होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में अंधेरे की चुनौती है, लेकिन टीमें लगातार प्रयास में लगी हुई हैं. प्रशासन ने अब जांच के आदेश दे दिए हैं और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान की जा रही है. बहरहाल,  यह हादसा एक बार फिर बुनियादी ढांचे की अनदेखी पर सवाल खड़ा करता है.

About NW-Editor

Check Also

Indigo फ्लाइट में पैनिक अटैक से परेशान युवक को साथी यात्री ने मारा थप्पड़, हुई गिरफ्तारी

  Indigo Flight News: इंडिगो की मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट में एक यात्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *