Breaking News

बिरला ओपस पेंट के बुन्देलखण्ड रीजन के पहले ब्रांड स्टोर की ओपनिंग हुई

बांदा। बांदा के महालक्ष्मी सिरेमिक एवं कलर बैंक में बिरला ओपस पेंट के बुन्देलखण्ड रीजन के पहले ब्रांड स्टोर की ओपनिंग हुई। महालक्ष्मी कलर बैंक पर कंपनी के फ्रेंचाइजी मैनेजर श्रीमती ईशा बत्रा और सीनियर सेल्स मैनेजर श्री अभिनव कौशल जी की उपस्थिति में श्री दयाशंकर बाजपेई जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बश्रीमती ईशा बत्रा जी ने कहा कि कंपनी द्वारा संचालित इस शो रूम से ग्राहक को सीधे मिलने वाली सभी स्कीम,रेट और सर्विस सदैव ग्राहक हितकारी रहेंगी। बिरला ओपस के इस कंपनी ऑपरेटेड शो रूम के साथ महालक्ष्मी सिरामिक एवं कलर बैंक 2 इन वन शोरूम में अब एक ही छत के नीचे प्रीमियम प्लंबिंग, सैनिटरी एवं टाइल्स के साथ अब पेंट की पूरी रेंज प्रिव्यू मेटेरियल के साथ उपलब्ध है। प्रोपराइटर अनिल बाजपेई और सुनील बाजपेई ने बताया कि कई सारे ब्रांड्स पर गहन अध्ययन करने के बाद उन्होंने बिरला ओपस का ब्रांड स्टोर खोलने का निर्णय लिया क्योंकि ये ब्रांड उपभोक्ताओं के लिए उचित रेट के साथ गुणवत्तापूर्ण पेंट के सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट के उत्पाद ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराती है।साथ ही ग्राहकों के हित में अन्य से कही ज्यादा स्कीम और ऑफर अपने ग्राहकों को प्रदान कर रही है।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री रजत सेठ, श्री पुष्कर द्विवेदी बुंदेलखंड टीवी सेंटर से श्री संजय गुप्ता जी सहित शहर के कई वरिष्ठ व्यापारीगणों के साथ क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने ब्रांड स्टोर की सफलता की शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ साथ मुक्त कंठ से ब्रांड स्टोर की तारीफ की। श्री दया शंकर बाजपेई जी ने फादर्स डे के दिन अपने बच्चों के इस नई उपलब्धि के साथ उनको आशीर्वाद एवं उपस्थित सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।

About NW-Editor

Check Also

अलग अलग जगहों से हुई चोरी का थाना अतर्रा व बदौसा पुलिस ने किया खुलासा

-तमंचा मोबाइल सहित 46 हजार रुपए नगदी बरामद बांदा। रविवार को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *