-उद्घाघाटन मैच में अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर ने ब्रह्रोस सुपर किंग्स को 28 रनों से मात दे मैच जीता
बांदा। जे के क्रिकेट क्लब के गौरवपूर्ण 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जाबाज सैनिकों के पराक्रम एवं शौर्य के सम्मान में जे के क्रिकेट अकादमी के तत्वधान में भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी श्रीनाथ विहार में उद्घाघाटन मैच अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर एवं ब्रह्रोस सुपर किंग्स के बीच खेला गया टाॅस जीतकर ब्रह्रोस सुपर किंग्स ने अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर बनाया जिसमें मनोज रैकवार 35,अमित यादव 27 एवं शुभम दुबे ने 21 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जबकि ब्रह्रोस सुपर किंग्स की तरह से सबसे सफल गेंदबाज आशुतोष राणा 3 विकेट रहें लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रह्रोस सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में केवल 7 विकेटके नुकसान पर 113 रन ही बना पाई।जिसमें विपिन एवं ज्ञान यादव ने क्रमश 21-21 रनों का योगदान दिया ।अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर की तरफ से अंश तिवारी 3 विकेट एवं मिथलेश परिहार ने 2 विकेट प्राप्त किये । अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर 28 रनों से विजयी रही। अंश तिवारी को आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द पुरुस्कार से नवाजा गया । मैच में एम्पायर की भूमिका का निर्वहन आदिल अहमद एवं शमशुल हसन(छोटू भाई)तथा स्कोरिंग की भूमिका में अनिल सिंह ने निभाई। कमेन्ट्रेटर की भूमिका में दीपक श्रीवास्तव एवं अजय कुमार रहे । उद्घाघाटन मैच के मुख्य अतिथि श्री चन्द्रमौली भारद्वाज जी समाजसेवी एवं डायरेक्टर डी आर इण्टर कॉलेज तथा भागवत प्रसाद एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर अंकित कुशवाहा जी रहे,। विशिष्ट अतिथि पूर्व क्रिकेटर श्री सुनील सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार (समाजसेवी) तथा lभागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी प्रधानाचार्य रहे। इस अवसर पर वासिफ जमा सर , पंकज राजपूत, अजय कुमार,रवि धुरिया, जीतेन्द्र शुक्ला, सादिक अली, रेहान सीनियर, कमलेश राजपूत,सुप्रीत सोम त्रिवेदी, ,दीपक श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा,रवि मूलचंदानी, आदिल अहमद,ललित प्रताप,रेहान जूनियर, विजय राय, सलमान हाशमी, मयंक रवि चावला , अन्नू भाई ,अमन त्रिवेदी , वेद प्रकाश, अनिल सिंह अभय शुक्ला , सुजाद उद्दीन खान , मुफीद , हर्षित सिंह , अतुल सहित तमाम प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी, वरिष्ठ क्रिकेटर एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे ।
कल का मैच आकाश राॅयल वारियर्स एव पृथ्वी डेडली हिटर्स के बीच प्रात:6:00 बजे से खेला जाएगा ।