Breaking News

केदारनाथ यात्रा में बड़ा हादसा, बोल्डर गिरने से मौत की चपेट में आए श्रद्धालु

 

देहरादून: देश भर के भक्तो की भीड़ बाबा केदारनाथ (Baba Kedarnath) के दर्शन के लिए जा रहे है और इसी बीच हादसे (accident) की खबरों ने लोगो को डरा रखा है। आज बुधवार को एक बार फिर केदारनाथ (Kedarnath) में दुखद हादसा हो गया है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी (Jangalchatti) के पास पैदल मार्ग पर अचानक एक विशाल बोल्डर, मलबे और पत्थर के गिरने से पांच श्रद्धालु चपेट में आ गए। खबरों के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करने में जुट गई है।

इस हादसे की खबर लगते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और घायलों को मलबे से बाहर निकाला कर नीचे लाया गया। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। प्रशासन ने लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जंगलचट्टी के पास पैदल मार्ग आवागमन अस्थायी रूप से रोक दिया है।हादसे की वजह हाल के दिनों में हो रही लगातार बारिश को माना जा रहा है। बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

इसी कारण आज बुधवार को जंगलचट्टी गदेरे के पोल नंबर 153 के पास कुछ श्रद्धालु पर ऊपरी पहाड़ी से अचानक एक विशाल बोल्डर, मलबे और पत्थर गिर गए, जिसके बाद पांच श्रद्धालु चपेट में आ गए और ये लोग गहरी खाई में गिर गए, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। दो दिन पहले भी इसी मार्ग पर एक तीर्थ यात्री की मलबा गिरने से मौत हो चुकी है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि, मौसम के हालात को देखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं। आपदा प्रबंधन टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जोखिम वाले स्थानों की निगरानी की जा रही है। खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर सेवाएं ठप हो गई हैं, जिससे कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं।

 

About NW-Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर: लैंडस्लाइड में SDM और बेटे की दर्दनाक मौत

  श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. घटना शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *