Breaking News

सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

 

फतेहपुर। 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा योग सप्ताह (15 जून से 21 जून 2025) का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पाँचवें दिन गुरूवार को कार्यस्थलों पर योग सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्थित सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों सहित संचालित समस्त आयुष् चिकित्सा ईकाईयों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वाई-ब्रेक प्रोटोकाल के अन्तर्गत योगाभ्यास किया गया। उक्त के अतिरिक्त जनपद मुख्यालय स्थित गांधी उद्यान पार्क व पं० अटल बिहारी पार्क, तहसील मुख्यालयों/ग्राम पंचायतो सहित विकास खण्ड मुख्यालयों/वार्डाे का शामिल करते हुये नगर पालिका नगर पंचायतों के मुख्यालयों/मेडिकल कालेज/आई०टीआई०/पालीटेक्निक/जिला कारागार/पी०ए०सी० लाईन/जनपद में संचालित शिक्षण संस्थाओं/समस्त आयुष चिकित्सा ईकाईयों सहित अन्य विभिन्न स्थलों में सामूहिक योगाभ्यास सत्र दैनिक आयोजित किये जा रहे है। उक्त कार्यक्रमों में आयुष विभाग व पंतजलि योग समिति के योगाचार्याे सहित जनपद के स्वयं सेवी योग प्रशिक्षकों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्रीय जनता, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया जा रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० नवीन सोनी ने बताया कि योग सप्ताह 2026 के आयोजन में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा आम जन मानस से भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। योग सप्ताह के छठें दिवस को प्रमुख सचिव आयुष विभाग द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु योग कार्यक्रमों के अन्तर्गत महाविद्यालयों चिकित्सालयों में कुमारी, गर्भवती, कामकाजी एवं प्रौढ महिलाओं के लिये योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

About NW-Editor

Check Also

मलवां कस्बे में पूर्व सैनिक उत्थान समिति का खुला कार्यालय

– मासिक बैठक में भारतीय सेना का अपमान करने पर जताई नाराजगी – मलवां कस्बे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *