कार की बोनेट में बच्चो को घुमाया:युवक हुआ गिरफ्तार

सीकर में एक पिता ने अपने दो बच्चों को कार की बोनट पर बैठाकर हाईवे पर घुमाया। इधर, जैसे ही वीडियो पुलिस के पास पहुंच तो आरोपी पिता को गिरफ्तार किया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पिता अपने दो बच्चों को कार की बोनट पर बैठाकर घुमा रहा है।मामला सोमवार को जिले के फतेहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने काजियों की कोठी निवासी आरोपी बाबूलाल नायक (32) को गिरफ्तार कर गाड़ी भी जब्त की है। पिता का कहना था कि बच्चों की जिद पर उसने ऐसा किया।

कार नंबर से आया पकड़ में:  फतेहपुर कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा के अनुसार थाना इलाके में स्थित नेशनल हाईवे संख्या 52 की सर्विस रोड पर बच्चों को बोनट पर बैठाकर घुमा रहा था। वीडियो सामने आने के बाद गाड़ी के नंबरों के आधार पर पुलिस बाबूलाल नायक तक पहुंची।

जब बाबूलाल ने पूछताछ: तो उसने बताया कि सुहाना मौसम था इसलिए वह अपने बच्चों कार में लेकर घुमाने निकला था। इसी दौरान बच्चे जिद करने लगे। बोले- पापा हमें गाड़ी के बोनट पर बैठना है। बच्चों की जिद के बाद दोनों को बोनट पर बैठाया और फिर कार चलाने लगा।इसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल से ये वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। थाना अधिकारी ने बताया कि एमवी एक्ट के तहत कार को जब्त किया गया है। शंकरलाल की फतेहपुर में बाइक रिपेयरिंग का सर्विस सेंटर है।

हाल ही में वीडियो बनाने पर भी कार्रवाई की थी:  सीकर पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले स्टंट के वीडियो और फेक किडनैप प्रैंक जैसे वीडियो के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में सीकर की दादिया थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक रील के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनसे स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की थी। दोनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए फेक किडनैप प्रैंक की रील अपलोड की थी।

About NW-Editor

Check Also

”दरिंदगी की हदें पार: 9 साल की बच्ची से रेप, हत्या कर संदूक में किया बन्द, बदबू से खुला राज”

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में महज 9 साल की मासूम के साथ उसे रिश्तेदार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *