विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकास खंड के अंतर्गत क्षेत्र में स्थित जूनियर हाईस्कूल खेमकरनपुर में मंगलवार को विद्यालय खुलने के प्रथम दिवस पर विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों का माथे पर तिलक लगाकर और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं कंपोस्ट विद्यालय सुदनपुर में भी बच्चों को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया है लगभग क्षेत्र के लगभग सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। तथा बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पहले दिन बच्चे उत्साह के साथ विद्यालयों में पहुंचे हैं। लगभग 40 दिन की गर्मी की छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल आए हैं और स्कूल में चहल-पहल मची थी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रमेश मौर्य सहायक अध्यापिका प्रतिभा गुप्ता, सौजन्य त्रिपाठी, दिनेश सिंह प्रधानाध्यापक, ललिता देवी, कृष्णपाल, अरविंद, पुष्पा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।