Breaking News

राजस्थान यूनिवर्सिटी में मजार को लेकर विवाद , अवैध कब्ज़ा

राजस्थान यूनिवर्सिटी के महारानी कॉलेज कैंपस में मजार निर्माण को लेकर विवाद शुरू हो गया है। जयपुर में धार्मिक संगठनों ने शैक्षणिक भूमि पर नियमों के विपरीत अतिक्रमण कर मजार निर्माण करने को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मजार नहीं हटने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। महारानी कॉलेज कैंपस में पानी की टंकी और पंप हाउस के पास मजार का निर्माण करवाया गया है। धरोहर बचाओ संरक्षण समिति के अध्यक्ष भरत शर्मा ने कहा- कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक और सरकारी जमीन पर नियमों के विपरीत अवैध अतिक्रमण कर तीन मजार का निर्माण किया गया है। यह लैंड जिहाद है, जिसकी आड़ में महारानी कॉलेज में लव जिहाद का बीज बोने का षडयंत्र रचा जा रहा है। जिस कॉलेज में पुरुषों की एंट्री ही नहीं हो सकती है। वहां अचानक तीन मजार का निर्माण कैसे हो गया है। यह पूरा मामला महारानी कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है, जो हमारे भविष्य और बेटियों की सुरक्षा के लिए घातक साबित हो सकता है। इन हालातों में कॉलेज कैंपस एक समुदाय विशेष का धार्मिक अड्डा बनकर रह जाएगा। जहां धीरे-धीरे धार्मिक आयोजन होने लगेंगे, भीड़ आएगी। इसके बाद धीरे-धीरे इस सरकारी जमीन को भी वक्फ की बताकर हड़पा जाएगा।

अवैध मजार को हटाने की मांग करेंगे।: भारत शर्मा ने कहा- जब कॉलेज बना था। तब यहां किसी तरह की कोई मजार नहीं थी। ऐसे में अचानक इस निर्माण और कॉलेज प्रशाशन की इस लापरवाही को हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामले को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलगुरु, जयपुर पुलिस कमिश्नर और जयपुर कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। अवैध मजार को हटाने की मांग करेंगे। अगर प्रशासन ने समय रहते हमारी मांग को पूरा नहीं किया तो जयपुर की जनता के साथ मिलकर बालिकाओं की सुरक्षा के लिए आंदोलन करेंगे।

रानी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर पायल लोढ़ा ने कहा:  यह मजार मेरी ज्वाइनिंग से काफी पहले की है। मुझे इसके निर्माण को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। जिसकी वजह से गर्ल्स के फीमेल के साथ मेल रिलेटिव भी कैंपस में आ रहे है। लेकिन मजार को लेकर फिलहाल किसी तरह के विवाद या आपत्ति की स्थिति नहीं है।

कॉलेज कैंपस में चार गर्ल्स हॉस्टल: बता दें कि जयपुर का महारानी कॉलेज राजस्थान यूनिवर्सिटी का संगठन कॉलेज है। जहां 6000 से ज्यादा सीटों पर गर्ल्स का एडमिशन होता है। इसके साथ ही कॉलेज कैंपस में चार गर्ल्स हॉस्टल भी है। जहां लगभग 500 गर्ल्स रहती है। बीते दिनों महारानी कॉलेज के बाहर गर्ल्स के साथ अभद्रता की शिकायत भी सामने आई थी। जिसके बाद अशोक नगर थाने में मामला भी दर्ज हुआ था।

About NW-Editor

Check Also

बारिश के पानी से भरा राजस्थान, मंदिर डूबी

पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर और धौलपुर में मूसलाधार बारिश हुई। सोमवार रात से शुरू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *