Breaking News

GST घोटाले का पर्दाफाश: करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग पर STF की बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार

 

मेरठ: यूपी के मेरठ में STF ने करोड़ों रुपए की GST चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। यूपी STF ने बेंगलुरु (Bengaluru) के कर्नाटक (Karnataka) से गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी बिल बुक, रबड़ की मोहरें और फर्जीवाड़े में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें बरामद हुई हैं। ये सभी आम लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनकी आईडी लेकर फेक आईडी पर नकली इनवॉइस व ई-वे बिल तैयार करके करोड़ों रुपए की GST चोरी करते थे।

एएसपी STF मेरठ यूनिट बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के ग्राम वडसू निवासी अश्वनी कुमार पुत्र अशोक कुमार ने 2 सितंबर 2024 को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में अश्वनी कुमार ने बताया कि, बीते वर्ष उनके नंबर पर एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल आदि समस्त दस्तावेज लिए थे। आरोपियों ने इस फर्म के जरिए 248 करोड़ रुपए के फर्जी बिल जनरेट किए और करीब 48 करोड़ की GST चोरी की थी।

27 अगस्त, 2024 को जब उनके घर पर GST डिपार्टमेंट से लोग आए तब जाके उन्हें इस मामले का पता चला। उन्होंने बताया कि नौकरी लगवाने के बहाने लोगों के दस्तावेज लेकर फर्जी फर्म तैयार करने को लेकर GST चोरी का यह अपने आप में पहला ऐसा मामला था। एडीजी कानून व्यवस्था ने STF को इस मामले की जिम्मेदारी सौंपी। STF मेरठ ने टीम ने छानबीन शुरु करकेआरोपियों की लोकेशन ट्रेस की तो कर्नाटक में मिली। STF की एक टीम बेंगलुरु के लिए रवाना हुई और थाना वायदराहल्ली के कैपेगोडा नगर स्थित मकान पर दबिश डालकर पांच आरोपियों रत्ना राम, संतोष कुमार, ओम प्रकाश, बुधाराम और हनुमन को दबोच लिया।

 

About NW-Editor

Check Also

4 दिन बाद महिला की पहचान: दरिंदगी की हद पार— एक आरोपी गिरफ्तार

  मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के छावनी क्षेत्र में गांधी बाग के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *